Friday , January 3 2025

चुनाव के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दर्ज हुए 52 केस

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से करीब 52 मुकदमों में उन्हें नामजद किया गया है।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अदालतों के प्रशासनिक कायार्लय के अनुसार 20 जनवरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद से ट्रंप का नाम 17 अलग-अलग राज्यों में दायर किए गए 52 संघीय मुकदमों में है।

ट्रंप की तुलना में बराक ओबामा को केवल तीन और जार्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन को चार-चार मुकदमों में 20 जनवरी से 1 फरवरी के बीच नामजद किया गया था।

ट्रम्प के दो विवादास्पद कार्यकारी आदेशों, जिसमें मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले अप्रवासियों या अप्रवासियों के अमेरिका में अवैध रूप से आव्रजन पर ध्यान केंद्रित किया गया है, को लेकर उन्हें कानूनी चुनौतियों की एक लहर का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ट्रंप के व्यवसाय के राष्ट्रपति पद के साथ द्वन्द्व एवं हितों के टकराव को लेकर भी उन पर कई मुकदमे किए गए हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com