Thursday , January 9 2025
प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर आई है. राजधानी दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई है. दिल्ली में प्रदूषकों के छंटने की वजह से पिछले छह दिन में पहली बार प्रदूषण का स्तर ‘अति गंभीर’ से घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंचा है और इस कारण वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई है. दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 339 रहा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर कल 339 और दिल्ली में 343 रहा. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली ने कहा कि प्रदूषकों के त्वरित तौर पर छंटने के कारण प्रदूषण का स्तर घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है. ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था प्रदूषण बता दें कि बीते मंगलवार को राजस्थान से चलने वाले तूफान की वजह से यह ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करें तो पीएम 10 अगर 0-100 के बीच हो तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 101-250 हो तो ‘मध्यम’, 251-350 हो तो ‘खराब’, 351-430 हो तो बहुत ‘बहुत खराब’ और 431-550 हो तो ‘खतरनाक’ माना जाता है. कल दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा वहीं बीते बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 778 और दिल्ली में 824 पहुंच गया था, जो इस बात का संकेत है कि प्रदूषण ‘गर्मी के मौसम की समस्या’ भी हो सकता है. सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक, पीएम 2.5 भी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ की श्रेणी से बेहतर होकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर और दिल्ली में कल पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा.

राहत की ‘सांस’: थोड़ी साफ हुई दिल्ली की हवा, गंभीर स्तर तक पहुंच गया था प्रदूषण

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर आई है. राजधानी दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई है. दिल्ली में प्रदूषकों के छंटने की वजह से पिछले छह दिन में पहली बार प्रदूषण का स्तर ‘अति गंभीर’ से घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंचा है और इस कारण वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई है.प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर आई है. राजधानी दिल्ली की हवा थोड़ी साफ हुई है. दिल्ली में प्रदूषकों के छंटने की वजह से पिछले छह दिन में पहली बार प्रदूषण का स्तर ‘अति गंभीर’ से घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंचा है और इस कारण वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई है.  दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 339 रहा  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर कल 339 और दिल्ली में 343 रहा. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली ने कहा कि प्रदूषकों के त्वरित तौर पर छंटने के कारण प्रदूषण का स्तर घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है.  ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था प्रदूषण  बता दें कि बीते मंगलवार को राजस्थान से चलने वाले तूफान की वजह से यह ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करें तो पीएम 10 अगर 0-100 के बीच हो तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 101-250 हो तो ‘मध्यम’, 251-350 हो तो ‘खराब’, 351-430 हो तो बहुत ‘बहुत खराब’ और 431-550 हो तो ‘खतरनाक’ माना जाता है.  कल दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा  वहीं बीते बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 778 और दिल्ली में 824 पहुंच गया था, जो इस बात का संकेत है कि प्रदूषण ‘गर्मी के मौसम की समस्या’ भी हो सकता है.  सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक, पीएम 2.5 भी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ की श्रेणी से बेहतर होकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर और दिल्ली में कल पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा.
दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 339 रहा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर कल 339 और दिल्ली में 343 रहा. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली ने कहा कि प्रदूषकों के त्वरित तौर पर छंटने के कारण प्रदूषण का स्तर घटकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है.

‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था प्रदूषण

बता दें कि बीते मंगलवार को राजस्थान से चलने वाले तूफान की वजह से यह ‘अति गंभीर’ के स्तर तक पहुंच गया था. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करें तो पीएम 10 अगर 0-100 के बीच हो तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है, 101-250 हो तो ‘मध्यम’, 251-350 हो तो ‘खराब’, 351-430 हो तो बहुत ‘बहुत खराब’ और 431-550 हो तो ‘खतरनाक’ माना जाता है.

कल दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा

वहीं बीते बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का स्तर 778 और दिल्ली में 824 पहुंच गया था, जो इस बात का संकेत है कि प्रदूषण ‘गर्मी के मौसम की समस्या’ भी हो सकता है.

सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक, पीएम 2.5 भी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ की श्रेणी से बेहतर होकर ‘मध्यम से खराब’ तक पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर और दिल्ली में कल पीएम 2.5 का स्तर 98 रहा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com