मुंबई । अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि फिल्म ‘बैंजो’ में उनके लिए अपने सह-अभिनेता रितेश देशमुख के साथ काम करना काफी आसान रहा। बिग एफएम में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री ने कहा, ”रितेश एक अच्छे अभिनेता होने के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं। उनके साथ काम करना बेहद शानदार रहा। शूटिंग के दौरान हमने बहुत मस्ती की।’ मॉडल से अभिनेत्री बनीं नरगिस का कहना है कि इस मराठी फिल्म के लिए उन्होंने मराठी भी सीखी। इन दिनों चल रहे गणेश पर्व के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह त्योहार मेरे लिए बेहद रोमांचक है। रितेश भी कार्यक्रम में मौजूद थे। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं इसमें एक बैंजो प्लेयर का किरदार निभा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए अनजान है। मेरे पास एक बैंजो है। मैं इसे बजाना भी जानता हूं, लेकिन फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है। मैं कई बैंजो प्लेयर से मिला और इसे बजाते हुए देखा।’ उन्होंने कहा, ”बैंजो को आप अपनी गोद में रख कर भी बजा सकते हैं। फिल्म के निर्देशक रवि जाधव चाहते थे कि हम इसे एक रॉकस्टार की तरह बजाएं।”
