नई दिल्ली। भारतीय करेंसी रुपए में अमेरिकी करेंसी डॉलर के काबले लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है, डॉलर के मुकाबले रुपया आज फिर से नए रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़क गया है। शुरुआती कारोबार में ही रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ घटकर 70.82 प्रति डॉलर के स्तर तक आ गया है जो इसका अबतक का सबसे निचला स्तर है।
आम तौर पर हर महीने के आखिरी हफ्ते में आयातकों की तरफ से आयातित सामान का भुगतान करने के लिए डॉलर की मांग बढ़ जाती है, आयातक रुपया बेचकर डॉलर की खरीद कर रहे हैं जिस वजह से रुपए पर दबाव आया है।