लुक्का । सीरिया में हुए रसायनिक हमले और उस पर अमरीकी प्रतिक्रिया के बाद फौरी जरूरत के मद्देनजर सात औद्योगिक राष्ट्रों के समूह (जी-7) के विदेश मंत्री यहां बैठक के लिए जुटे हैं। लुक्का में आज शुरू हुई बैठक का उद्देश्य रूस पर सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन छोडऩे के लिए दबाव डालना है।
पिछले हफ्ते विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखों कस्बे में नर्र्व गैस हमले में 80 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार असद की सेनाओं के खिलाफ हमले को मंजूरी दी थी।
इतालवी विदेश मंत्री एंजलीनो अलफानो ने कहा कि अमरीकी सैन्य हमले को यूरोप का व्यापक समर्थन मिला है और इसने अमरीका और उसके सहयोगियों के बीच एक ‘‘नए सद्भाव’’ के लिए योगदान दिया। डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन जी-7 विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।