नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज झारखंड में हंसडीहा से बारापलासी तक 28 किलोमीटर लम्बे नये रेल ट्रैक का शुभारंभ किया और हंसडीहा से दुमका पैंसेजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नई ट्रेन सेवा और रेल ट्रैक का शुभारंभ करते हुए प्रभु ने कहा, ‘‘ इससे क्षेत्र का उत्थान होगा और स्थानीय लोगों की जरुरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, नये रेल ट्रैक से रामपुरहाट और भागलपुर के बीच यात्रा की दूरी को कम किया जा सकेगा। हंसडीहा से बारापलासी के बीच इस खंड के खुलने से मंदार पहाडी और रामपुरहाट के बीच सम्पूर्ण परियोजना पूरी हो गई है।