Saturday , January 4 2025

लखनऊ: मंत्री पर एलडीए की मेहरबानी खत्म

lkoलखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण, जो पहले मंत्री की सहूलियत के लिए अपनी जमीन से रास्ता व जमीन का उपयोग करने की छूट दे रहा था, अब नहीं देगा।

एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. अनूप यादव के निर्देश पर फिलहाल खसरा संख्या 250 व 249 के बीच छोड़ी गई जगह में ईट भरवा दी गई हैं। कुल मिलाकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला के लिए एलडीए कोई रास्ता अब नहीं देगा। ऐसा अफसरों का दावा है।

गौरतलब हो कि मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला के मामले में एलडीए और एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. अनूप यादव की काफी किरकरी हो रही थी। ऐसे में मंगलवार देर रात ही रास्ता बंद करने का आदेश दिया गया। बुधवार सुबह अधिशासी अभियंता आरडी वर्मा ने संबंधित ठेकेदार से रास्ता बंद करवा दिया।

इससे एक बात तो साफ हो गई कि अब उच्च शिक्षा राज्यमंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को अपने रास्ते ही आना जाना पड़ेगा। इसके अलावा वह सीधे अपने मकान से एलडीए की जमीन पर नहीं जा सकेंगे। अगर उन्हें जमीन का इस्तेमाल करना होगा तो उन्हें खसरा संख्या 250 पर लगे मंदिर वाले गेट का प्रयोग करना ही होगा।

एलडीए सूत्रों की मानें तो शासन के वरिष्ठ अफसर इस मामले में विशेष रूचि ले रहे थे। एलडीए अभियंता को कुछ ऐसा करने के निर्देश भी दिए गए थे और मंगलवार की दोपहर तक शासन के अफसरों के मुताबिक काम भी हुआ, लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद एलडीए को अपना निर्णय बदलना पड़ा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com