लखनऊ। भारतीय जतना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने बुधवार को लखीमपुर में परिवर्तन यात्रा को सम्बोधित करते हुए सपा-बसपा की सरकारों पर 15 वर्षो से प्रदेश की जनता को ठगने का आरोप लगाया है।
कहा कि प्रदेश में न सड़क, न उद्योग, न रोजगार और न ही बिजली है, जबकि मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखण्ड समेत भाजपा शासित राज्यों में कई योजनाएं ऐसी है, जो गरीबों व किसानों के लिये हैं, जिससे वहां की जनता लाभाविंत हो रही है। जबकि अखिलेश सरकार में प्रदेश सरकार वायदे कर विज्ञापन में ही अपने कार्य दिखा रही है। सपा-बसपा 15 सालों से प्रदेश की जनता को वादे करके ठग रही है।
श्री सिंह ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को भी प्रदेश सरकार जनता के हित में लागू नहीं कर रही है। जो योजना लागू करती है उसे समाजवादी चोले में रंग देती है। नोटबंदी पर जनता खुश है। ढाई साल में केन्द्र की सरकार पर कोई दाग नहीं है जबकि पूर्व की सरकार में कोई माह ऐसा नहीं था जब घोटाला नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी अब देश के ही नहीं विश्व के लोकप्रिय नेता है। विपक्ष हताशा की राजनीति कर रहा है। जनता ने चंड़ीगढ़ चुनाव के जरिये विपक्षियों को जवाब दे दिया है। परिवर्तन यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सिंह, सांसद रेखा वर्मा, सांसद अंजू बाला मौजूद रहें।