लखनऊ। लखनऊ में विभूतिखंड इलाके में रहने वाले डीएफओ अजय कुमार शुक्ला के आवास पर डकैतों ने धावा बोलते हुए लाखों की लूटपाट की है। सुबह से ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे है।
अम्बेडकर नगर में डीएफओ के पद पर तैनात अजय कुमार शुक्ला के आवास पर शनिवार की देर रात्रि करीब आधा दर्जन डकैतों ने धावा बोला और वहां डीएफओ सहित परिवार वालो को मार-पीट कर महंगे जेवरात, कीमती समानों और नकदी लूटकर वहां से निकल गये। रविवार को सुबह डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में सनसनी फैल गयी और मौेके पर पुलिस महानिरीक्षक ए.सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने डीएफओ और उनके परिवार से बातचीत करते हुए डकैतो का हुलिया निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं विभूतिखंड थाना पुलिस ने डीएफओ अजय कुमार के आवास सी.2/35 विराजखण्ड विभूतिखण्ड पर पहुंचकर मामला पंजीकृत करते हुये जांच शुरू कर दी है। वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है और पुराने रिकार्ड भी निकाले जा रहे है।