लखनऊ। राजधानी के आलमबाग इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो गर्डर से 15-16 सरियों का बंडल एक महिला के सिर पर जा गिरा, जिससे महिला सहित दो लोग घायल हो गये हैं। वहीं महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पंजाबी टोला की रहने वाली शोभा चौरसिया कुकर सेल्स का काम करती हैं। गुरुवार दोपहर वह अपने सहकर्मी विनोद श्रीवास्तव के साथ सेल्स के लिए स्कूटी से जा रही थीं। विनोद स्कूटी चला रहे थे और शोभा पीछे बैठी थीं। चंदननगर चौकी के पास से गुजरते वक्त मेट्रो गर्डर से सरिया का बंडल शोभा के ऊपर जा गिरा। जिसमें से कुछ सरियां शोभा के सिर में घुस गईं।राहगीरों ने सरिया निकालकर शोभा को पास के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। घायल महिला की मरहम-पट्टी हुई तब तक मेट्रो कर्मचारी वहां पहुंच गए और शोभा को ट्रामा सेंटर ले गए।बता दें कि बीते अप्रैल में भी मेट्रो ब्रिज के निर्माण के दौरान शटरिंग गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे। हादसे में शटरिंग के ऊपर काम कर रहा एक मजदूर सैकड़ों टन वजनी मलबे के साथ नीचे आ गिरा था।इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक ऑटो रिक्शा भी मलबे की चपेट में आ गया, जिसमें उसमें बैठे दो लोग घायल हो गए थे