लखनऊ। लखनऊ विश्विद्यालय ने रविवार को एन्थ्रापोलॉजी, बिजिनेस इकोनॉमी, कम्पोसाइट इतिहास,डिफेंस स्टडीस, होम साइंस, फार्मा एवं एमएसी के कई विषयों की कट ऑफ लिस्ट जारी की। एमससी में अन्य विषयों के लिए कट ऑफ सूची जारी करते हुए 20 जुलाई से 22 तक काउंसलिंग की डेट निर्धारित की। काउसंलिंग में खासतौर पर उन अभ् यर्थियों को बुलाया गया जिसमें ओपन रैंक एक से लेकर ओपन रैंक 9 तक के अभ्यर्थियों को अपने डाक्यूमेंट लेकर काउंसलिंग के लिए आना होगा। वहीं वेटिंग लिस्ट में रह गये छात्रों को भी बची हुई सीटों के लिए एक मौका दिया गया है जहां उक्त दिनांक पर सुबह 9रू30 पर रैंक 10 से रैंक 20 एवं अन्य वेटिंग लिस्ट में रह गये छात्र में से 21 से 40 रैंक तक के अभ्यर्थियों को आना होगा। वहीं ओबीसी रैंक में रह गए छात्रों में से रैंक 1 से 6 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। बची हुई सीटों को लेकर होने वाली काउंसलिंग में अन्य विषयों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भी बुलाया जायेगा जिसमें बायोस्टैटिक्स विषय की काउंसलिंग 21 जुलाई को होगी जिसमें रैंक एक व दो छात्रों को बुलाया गया। वहीं बॉटनी के वेटिंग लिस्ट एवं सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20 जुलाई को होगी। वहीं एससी कैटेगरी में आने वाले छोत्रों में से रैंक एक से रैंक 13 के छात्रों को बुलाया गया। फिजिक्स में भी सब कैटेगरी में आने वाले छात्रों में से रैंक 1 से रैंक 120 तक के अभ्यर्थियों की काउसंलिंग 20 जुलाई को लविवि परिसर में होगी वहीं ओपन कटऑफ में रैंक 1 से रैंक 60 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं प्लांट साइंस को लेकर होने वाली काउंसलिंग 21 जुलाई को होगी जिसमें रैंक 1 से रैंक 27 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा एवं एससी अभ्यर्थियों में से 1 से 6 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।