मिर्जापुर । जनपद के हलिया विकास खण्ड के सांसद आर्दश ग्रामसभा ददरी सहित आठ ग्रामसभाओं को केन्द्र सरकार की डिजिटल इण्डिया योजना के तहत वाई-फाई की सुविधा से लैस किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को ब्राडबैण्ड की बजाय वाई-फाई की सुबिधा से जोड़ने के फैसले लिये गये हैं। इसके तहत हलिया विकास खण्ड के संासद आर्दश गांव ददरी समेत भैसौड़ बलाय पहाड़, चैरा, सगरा, मतवार, पिपरा, भिटरिया, मगरदा गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों को वाई-फाई की सुविधा से परिपूर्ण करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी आईटीआई को संचार मंत्रालय द्वारा ठेका दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि अगस्त माह तक इन ग्राम सभाओं में वाईफाई की सुविधा आरम्भ हो जायेगी।