Thursday , January 9 2025

विदेशी मुद्रा भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.84 अरब डॉलर हुआ

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में गिरावट आने के कारण 17 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.32 करोड़ डॉलर घटकर 400.847 अरब डॉलर रह गया. इससे पूर्व के सप्ताह में यह 1.822 अरब डॉलर घटकर 400.881 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया था. रिजर्व बैंक द्वारा रुपये के अवमूल्यन को थामने के लिए अमेरिकी डॉलर की बिकवाली करने की वजह से पिछले कुछ सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है. रुपये की विनिमय दर बार बार गिर कर 70 रुपये प्रति डॉलर के आसपास पहुंच जा रही है.

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 70.24 रुपये पर खुला और 69.91 रुपये पर बंद हुआ. 14 अप्रैल 2018 को रुपया दिन के कारोबार के दौरान 70.40 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 17 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में कुल भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 6.02 करोड़ डालर घटकर 376.205 अरब डॉलर रह गईं.

समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 3.61 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.727 अरब डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार 34 लाख अमरीकी डालर घटकर 1.463 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 57 लाख डॉलर घटकर 2.452 अरब डॉलर रह गया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com