Monday , April 29 2024

विमान के इंजन का हिस्सा हवा में हुआ अलग, बाल बाल बचे यात्री

Cmf2TC4WAAEHXKD-300x200न्यूयॉर्क । अमेरिका के साउथ वेस्ट एयरलाइंस में सवार 100 से ज्यादा मुसाफिर तब बाल बाल बच गए जब विमान के इंजन का हिस्सा मेक्सिको की खाडी में जीमन से हजारों फुट ऊपर अलग हो गया। विमान के आपात स्थिति में उतरने से पहले के पल यात्रियों ने दहशत में गुजारे। न्यूयॉर्क डेली ने खबर दी है कि साउथ वेस्ट एलरलाइंस की उडान न्यू ऑरलियन्स से फ्लोरिडा के ओरलैंडो जा रही थी लेकिन मेक्सिको की खाडी के उपर इसका एक इंजन अलग हो गया जिसके बाद विमान को पैंसकोला में आपात स्थिति में उतरना पडा। उडान 3472 में सवार मुसाफिर तब दहशत में गए जब उन्होंने 30,700 फुट की उंचाई पर विमान के बाईं तरफ से एक विस्फोट की आवाज सुनी। उन्होंने कल सुबह नौ बजकर करीब 20 मिनट पर अपनी खिडकी के बाहर टरबाइन ब्लेड से धुआं निकलते देखा। यात्री टमी रिचर्ड्स ने केओसीओ टीवी को बताया कि अचानक से मेरी खिडकी के बाहर तेज धमाका हुआ और फिर विमान थरथराने लगा।

बीच उडान में विमान की खिडकी से लिए गए फोटो के मुताबिक, इंजन के ढक्कन के हिस्से अलग हो गए। एक अन्य फोटो में दिखता है कि विमान के ढांचे का धातु का एक हिस्सा अलग हो गया है। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि न्यू ऑरलियन्स से ऑरलैंडो जाने वाली 3472 उडान के कप्तान ने आज इसका मार्ग बदलकर पैंसकोला ले जाने का फैसला किया, क्योंकि इसके एक नंबर के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर विमान पैंसकोला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिना किसी दुर्घटना के सुरक्षित उतर गया। बयान में कहा गया है कि शुरुआती रिपोर्टें संकेत देती हैं कि 99 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों में से कोई जख्मी नहीं हुआ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com