देहरादून। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा छुट्टियां मना रहे हैं।
गुरुवार को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनको देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी।
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और मुकेश अंबानी के साथ एयरपोर्ट से निकलकर कारों के काफिले में नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए।
देंख वीडियो-
गौरतलब हो कि हरिद्वार के पास अंबूवाला स्थित अनंत धाम में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 24 दिसम्बर से ही उत्तराखण्ड में है। इस दौरान दोनों ने अब तक मसूरी, टिहरी की झील के साथ हरिद्वार में होने वाली गंगा आरती में भी भाग लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal