बीजिंग। नकदी रहित भुगतान तिब्बतियों के लिए अब आम बात हो गई है। यहां के सरकारी मीडिया का दावा है कि इस हिमालयी क्षेत्र में करीब 17 लाख इंटरनेट कनेक्शन वाले फोन हैं जिनसे ऑनलाइन खरीद एवं भुगतान करना बेहद आसान और आम हो गया है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक रेस्तरां, स्मृति चिन्ह की दुकानें और सिनेमाघर इत्यादि सभी यहां पर ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करते हैं।
तिब्बती गहनों की दुकानों पर क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान भी आसान हो गया है।तिब्बत संचार प्रशासन ब्यूरो के आंकडों के अनुसार मार्च तक तिब्बत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 16.39 लाख हो गई है।
चीनी ई-भुगतान मंच अलीपे ने एक बयान में बताया कि 2015 में तिब्बत से होने वाले करीब 83/3 प्रतिशत भुगतान मोबाइल के माध्यम से ही हुए और इस साल भी इनमें अच्छी खासी वृद्धि देखी गई है।