हैदराबाद। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि ट्रेन यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए एक समग्र कार्यनीति पर काम हो रहा है ताकि इसे सबकी प्राथमिकता वाला आवाजाही का माध्यम बनाया जाए।
नई दिल्ली से यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे के कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करने वाले प्रभु ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत के लोगों के लिए सुरक्षित, आरामदायक, किफायती ट्रेन सफर के वास्ते हम समग्र कार्यनीति पर काम कर रहे हैं।
” उन्होंने उल्लेख किया कि रेलवे तंत्र में कुछ कमियां है, जिसे दुरुस्त करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि रेलवे 2017 में ट्रेन सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए सुरक्षा और अन्य मुद्दों के समाधान पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि इस अभियान में रेलवे हर किसी के लिए आवाजाही का नया पसंदीदा माध्यम बने। ” प्रभु ने सिकंदराबाद स्टेशन पर 500 केडब्ल्यूपी ग्रिड से जुडा सौर तंत्र, एमएमटीएस स्टेशनों पर एलईडी आधारित प्रकाश की शुरुआत, सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर छह-सात पर नवीनीकृत एमएमटीएस बुकिंग कार्यालय के उद्घाटन आदि की शुरुआत की।