मुंबई। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष राव साहेब दानवे के विरुद्ध औरंगाबाद जिले के पैठण पुलिस स्टेशन में राज्य चुनाव आयोग की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। इससे दानवे की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
रावसाहेब दानवे ने 17 नवम्बर को पैठण में चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि मतदान के पहले का दिन महत्वपूर्ण रहता है। कारण इस दिन घर में लक्ष्मी आती हैं। इसलिए आने वाली लक्ष्मी को स्वीकार करो। दानवे के इस व्यक्तव्य पर राजनीतिक हलके में जोरदार विरोध व्यक्त किया गया था।
साथ ही इस व्यक्तव्य पर राज्य चुनाव आयोग ने दानवे को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। दानवे ने राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि उनके बयान में कुछ गलत नहीं है।
लेकिन दानवे को खुलासे को राज्य चुनाव आयोग ने पर्याप्त नहीं माना था और इस मामले की शिकायत बुधवार को देर रात औरंगाबाद जिले में स्थित पैठण पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal