क्राइस्टचर्च । कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने आज यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड दिया।
पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढने के बाद मैच आठ सत्र के भीतर खत्म हो गया। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढत बना ली है।
पाकिस्तान के 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने विलियमसन :61: की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत 31 । 3 ओवर में दो विकेट पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की। विलियमसन का यह 24वां टेस्ट अर्धशतक है।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 129 रन से आगे खेलने उतरी और दूसरी पारी में 171 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सोहेल खान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने क्रमश: 34, 37 और 53 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।