नई दिल्ली। उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले उठान बढने के कारण बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली के थोक अनाज बाजार में गेहूं और अन्य अनाजों की कीमतों में मजबूती का रख दिखाई दिया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के बीच चालू शादी विवाह की मांग के कारण बढती मांग को पूरा करने के लिए आटा मिलों का उठान बढने तथा वायदा बाजार में मजबूती के रख के कारण मुख्यत्: गेहूं की कीमतों में तेजी आई।
उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग में आई तेजी के कारण चावल बासमती की कीमतों में तेजी आई। इस बीच, सरकार ने रबी फसलों के उत्पादन को बढाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 100 रपये बढाकर 1,625 रपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं :देशी और गेहूं दडा :मिल के लिए: की कीमत तेजी के साथ क्रमश: 2,800 । 3,335 रपये और 2,320 । 2,325 रपये प्रति क्विंटल हो गई जो पिछले सप्ताहांत क्रमश: 2,590 । 3,125 रपये और 2,100 । 2,105 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई थीं। आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी तेजी के साथ 2,330 । 2,335 रपये प्रति 90 किग्रा पर बंद हुई जो पिछले सप्ताहांत 2,110 । 2,115 रुपये प्रति 90 किग्रा पर बंद हुई थीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal