Saturday , January 4 2025

व्यापारी की दुकान में बम फेंकने वाले गिरफ्तार

unnamed (8)लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की दुकान में बम फेंककर हमला किया और इसके बाद फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को इंदिरा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।  जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व में अनौरा कलां में रहने वाले योगेन्द्र यादव अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों राहुल सिंह निवासी चिनहट और ओमप्रकाश कश्यम निवासी जहागीरपुरी नई दिल्ली ने बम से हमला कर दिया। घटना में दुकान पर बैठा व्यापारी योगेन्द्र बच गया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुये दोनों की तलाश की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को इंदिरा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। चिनहट थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ 307, 504 व 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों बदमाशों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com