हैदराबाद। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के बयान पर शिरडी साई भक्तों का नाराजगी जताई है। हैदराबाद के ललित कला थोरनम में रविवार को स्वामीजी का प्रवचन था। लेकिन प्रवचन के पहले ही शिरडी साई के भक्तों ने स्वरुपानंद सरस्वती के विरोध में धरना शुरु कर दिया। दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
स्वरूपानंद सरस्वती आंध्र और तेलंगाना के राज्यों का दौरे पर है। वो पहले बयान दे चुके है कि शिरडी साई कोई भगवान् नहीं है और पूजा और विधिविधान मुसलमान के सूफी संतों जैसी है। इस पर आंध्र के अनंतपुर और ओंगोल में स्वामीजी के समर्थक और साई के श्रद्धालु के बीच झड़प हुई। जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए।
शंकराचार्य पहले भी कह चुके है कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है। उन्होंने साईं बाबा का मंदिर बनाने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं है जो उनकी पूजा की जाए। साईं बाबा की पूजा हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है। साईं बाबा के नाम पर कमाई की जा रही है। स्वरूपानंद ने कहा कि कहा जाता है कि पूजा अवतार या गुरु की जाती है। हमारे पास शास्त्र भी है और तर्क भी। इनके आधार पर हम साईं का सच बता सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal