लखनऊ। शकुंतला विश्वविद्यालय में सत्र 2016-17 की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गया। विभिन्न कोर्सेज के तीसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं लगीं। साथ ही कई कोर्सेज मेें प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की काउंसलिंग हुई। इससे कैंपस में चहल-पहल बढ़ गई। छात्र-छात्राएं समूह में कक्षाओं व काउंसलिंग में शामिल हुए। दिव्यांग विद्यार्थी व्हील चेयर व ट्राई साइकिल के सहारे चलते नजर आए। एमकॉम, एमएससी फि जिक्स, ,बीएड विशेष शिक्षा (एचआई, एमआर, वीआई) एवं बीकॉम एलएलबी (आनर्स)। बीएएसएलपी एवं बीपीओ की बची सीटों के लिये भी काउंसलिंग हुई। बीएएसएलपी में सीटें फु ल हो गईं। उधर एमबीए में प्रवेश के लिये पर्सनल इण्टरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन आयोजित हुआ। इसमे 45 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके अलावा एमएससी केमेस्ट्री में प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसकी काउंसलिंग 20 एवं 21 जुलाई, को होगी।