इटावा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बारामूला में शहीद हुये शहीद नितिन के परिजन से मुलाकात करके शोक व्यक्त किया है। शहीद के परिजन को मुख्यमंत्री ने 20 लाख का चेक भी दिया है। मुख्यमंत्री गुरूवार को सुबह ही इटावा पहुंचे है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बारामूला में शहीद हुये नितिन यादव के परिजन से सुबह के वक्त मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शहीद के बड़े भाई सचिन और छोटी बहन से मुलाकात करने के बाद उन्हें 20 लाख का चेक दिया।
बता दें कि इटावा के चौबिया के रहने वाले बीएसएफ सिपाही नितिन यादव ने स्नातक की पढ़ाई करते हुये ही वर्ष 2013 में सैन्य नौकरी कर ली। इसके बाद से जम्मू कश्मीर के बारामूला में वह बीएसएफ में सिपाही पर तैनात रहा। आतंकी हमले में सिपाही नितिन घायल होने के बाद शहीद हो गये।