इस्लामाबाद। भारत के आक्रामक रुख का पाकिस्तान पर असर होता हुआ दिख रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सैन्य प्रशासन को आगाह किया है कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में रोड़े न अटकाए वर्ना पाकिस्तान को दुनियाभर में अलग-थलग पड़ने से रोकना मुश्किल हो जाएगा।
पाकिस्तानी अखबार डॉन में गुरुवार को प्रकाशित खास समाचार में यह दावा किया गया है। अखबार के मुताबिक नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक जन. रिजवान अख्तर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जंजुआ को निर्देश दिया है कि वे चारों प्रांत का दौरा करें और वहां की सर्वोच्च कमेटी और आईएसआई के सेक्टर कमांडरों को इस इस संदर्भ में स्पष्ट संदेश दे दें।
इसके साथ ही, नवाज ने पठानकोट हमले की जांच-पड़ताल और रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत में धूल खा रही मुंबई हमले से जुड़ी सुनवाई फिर से शुरू करने का भी निर्देश दिया।