Thursday , December 5 2024

शादी करने के लिए बेताब हूं : सलमान खान

1463812432-437सलमान ने कहा कि वह हमेशा से ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं, लेकिन उन्हें हमेशा ‘दूसरे पक्ष’की रजामंदी का इंतजार करना पड़ा।’’ 
 
50 वर्षीय अभिनेता रिएलटी शो ‘सा रे गा मा पा’ पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ का प्रचार करने आए थे। इस दौरान प्रतियोगी जगप्रीत बाजवा ने उनसे अच्छे जीवनसाथी को लेकर राय मांगी ।
 
टीवी शो द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक सलमान ने कहा, ‘‘जगप्रीत तुमने गलत इंसान को निशाना बनाया है। मैं हमेशा से इस मामले में बदकिस्मत रहा हूं, लेकिन इस मामले में लोगों की मुझे लेकर धारणा बिलकुल गलत है।’’ 
 
सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मैं शादी के लिए बेताब हूं और मुझे हमेशा ही दूसरे पक्ष की रजामंदी का इंतजार करना पड़ा है। मर्दों को इस मामले में कुछ नहीं कहना होता, महिलाएं ही हैं जो सबकुछ तय करती हैं।’’
 
शो में मेंटर की भूमिका निभा रहे गायक मीका सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैं सलमान भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके नक्शेकदम पर ही चलूंगा। जब भाई शादी करेंगे, मैं भी उस साल ही शादी कर लूंगा।’’ 
 
यह विशेष एपिसोड 26 जून को टीवी पर प्रसारित होगा।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com