भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के कैप्शन में विराट ने लिखा, “यकीन नहीं होता कि एक साल हो गया. क्योंकि ऐसा लगता है कि ये कल की ही बात है. वक्त कैसे उड़ा चला जाता है ना. शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी बेस्ट फ्रेंड और मेरी सोलमेट. तुम हमेशा के लिए मेरी हो.”![]()
इस तस्वीरों को महज 30 मिनट के भीतर लाखों लाइक मिल गए हैं. 
11 दिसंबर, 2017 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने इटली के फ्लोरेंस में शादी की.
तीन दिन तक चले इस डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. 
शादी के एक साल बाद 11 दिसंबर, 2018 को दोनों अपनी पहली सालगिरह मना रहे हैं. 
विराट और अनुष्का की शादी पंजाबी और नॉर्थ इंडियन स्टाइल में हुई. शादी पूरी तरह से हिंदू रीति रिवाज से हुई. 
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal