रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के हुंडरु बस्ती के समीप एक महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है महिला के हाथों में मेहंदी लगा हुआ था। महिला के हाथ में प्रदीप भी लिखा हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। महिला की शिनाख्त नामकुम के बरगांवा निवासी सोनिया मिंज (30) के रुप में की गयी है।
इस संबंध में सोनिया के भाई बुधन मिंज ने 27 को ही नामकुम थाने में प्रदीप सोन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सोनिया की हत्या का आरोप प्रदीप सोन पर है। वह चुटिया के स्टेशन रोड का रहने वाला है। इधर, डोरंडा में सोनिया की बहन विद्या ने कहा कि उसकी बहन हत्या की गयी है। पहचान छिपाने के लिए उसका शव एयरपोर्ट के निकट फेंक दिया गया। हत्या में प्रदीप पर ही शक जताया गया है। डीएसपी अमित कच्छप ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।