मुंबई। श्रद्धा कपूर ने सिज्जलिंग अवतार में फेमिना मैग्जीन इंडिया के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीर में श्रद्धा बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रहा है।
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर साझा की। श्रद्धा मुख्य रूप से फिल्म ‘आशिकी 2’ में अपने शानदार अभिनय और खूबसूरत गानों के वजह से बॉलीवुड में जानी जाती हैं। इन्होंने अपने अभिनय की शुरूआत साल 2010 में ‘तीन पत्ती’ नामक फिल्म से की, जिसमें उनके किरदार का नाम अपर्णा खन्ना था।
क्यूट सी श्रद्धा अपने संगीत की शुरूआत ‘एक विलेन’ में गलियां सॉन्ग से की थी और बाद में विशाल भारद्वाज की हैदर में अपनी आवाद का जादू बिखेरा था। वहीं खबरों के अनुसार श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म रॉक ऑन-2 के लिए रॉक संगीत की ट्रेनिंग ले रही हैं। इससे पहले में मंद आवाज में गाने गुनगुनाने वाली श्रद्धा अब संगीत के अपने नये अंदाज में सुनाई देंगी।