Saturday , January 4 2025

श्रीनगर में भीड और सुरक्षा बलों के बीच झडप, एक की मौत   

800x480_IMAGE56371147श्रीनगर। श्रीनगर में आज शाम भीड और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति मारा गया जिससे यहां शांति बाधित हो गयी जबकि दिन में कुल मिलाकर शांति की स्थिति बनी हुई थी।  राजधानी और दो अन्य कस्बों में कर्फ्यू लागू है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फतेह कदल इलाके में पथर कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झडप में इरफान अहमद चोटिल हो गया और बाद में एसएमएचएस अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।

इसके साथ घाटी में 44 दिन से फैली हिंसा के दौरान मृतक संख्या 65 पहुंच गयी है जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आज दिन में पहले तो हालात व्यापक तौर पर नियंत्रण में थे और गंदेरबल के कंगन और सोपोर के त्रुमगुंड तथा बेहरामपुरा से ही पथराव की घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उपद्रवी सडकों पर जमा हो गये और पुलिस तथा सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को छोडकर इस खबर के आने से पहले तक घाटी में हालात सामान्य बने रहे। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूरे श्रीनगर जिले में और अनंतनाग तथा पांपोर शहरों में एहतियातन कर्फ्यू जारी है। उन्होंने कहा कि शेष घाटी में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी बनी हुई है। दुकानें, निजी दफ्तर और पेट्रोल पंप बंद रहे, वहीं सार्वजनिक परिवहन के साधन भी सडकों से नदारद रहे।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com