कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे ने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्र की स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने राष्ट्र को संबोधित करने के बाद शनिवार प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे के संसद में बहुमत साबित कर देने के बाद उनका पद छोड़ना लगभग तय हो गया था। महिंदा राजपक्षे को राष्ट्रपति सिरिसेने ने नियुक्त किया था।
सिरिसेन ने 26 अक्टूबर को विक्रमसिंघे को बर्खास्त करके पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। लेकिन संसद ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।
श्रीलंका में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन को जोर का झटका दिया। शीर्ष अदालत की सात सदस्यीय पीठ ने एकमत से राष्ट्रपति के श्रीलंका की संसद को भंग करने और चुनाव की घोषणा के फैसले को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया।