पल्लेकल। मेजबान श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 106 रनों से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका ने कुशल मेंडिस की 176 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 161 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिये। हेराथ के अलावा लक्षन संदाकन ने 3 व डिसिल्वा और परेरा ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 55 रन बनाये। स्मिथ के अलावा जो बर्न्स ने 29, ख्वाजा ने 18, मिचेल मार्श ने 25 व एडम वोग्स ने 12 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
इससे पहले मेंडिस (169) और कुशल परेरा (5) ने सुबह श्रीलंका की दूसरी पारी 6/282 रन से आगे बढ़ाई। अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाने वाले मेंडिस 7 रन और जोड़ सके। उन्होंने 254 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्का लगाकर 176 रन बनाए। श्रीलंका की दूसरी पारी 93.4 ओवर में 353 रन पर सिमट गई और उन्होंने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य दे दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार और हेजलवुड नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए।
चार्ल्स बैनरमैन के 139 साल पुराने रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे कुशल मेंडिस इसे तोड़ने में सफल नहीं हो पाए। श्रीलंकाई पारी में लगभग आधे रन अकेले बनाने वाले मेंडिस को तेज गेंदबाज स्टार्क ने विकेटकीपर पीटर नेविल के हाथों कैच कराया। 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में चार्ल्स बैनरमैन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 67.34 प्रतिशत रन बना दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 245 रन में से 165 रन चार्ल्स के बल्ले से आए थे। 1999 में ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर ने पारी में से 66.84 प्रतिशत रन बनाए थे। 2000 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय पारी के 63.98 प्रतिशत रन बनाए थे। वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय पारी के 261 रनों में से अकेले 167 रन बनाए थे।