Thursday , December 5 2024
श्रीसंत की इस गलती के लिए उन्हें करना पड़ा मुँह काला :बिग बॉस 12

श्रीसंत की इस गलती के लिए उन्हें करना पड़ा मुँह काला :बिग बॉस 12

बिग बॉस सीजन 12 के पहले वीकेंड के वार में घर के सदस्यों की सलमान खान ने खूब खिंचाई की. अब अगर सबसे ज्यादा खरी-खोटी किसी सदस्य को सुननी पड़ी तो वह थे श्रीसंत. आप सभी जानते ही हैं कि सीजन के शुरू होते ही श्रीसंत की वजह से पहला टास्क रद्द हुआ था और उसके कारण उन्हें सलमान खान ने खूब सुनाया. पहले हफ्ते में ही श्रीसंत का झगड़ा सबा और सोमी से हो गया था जिसके लिए भी सलमान ने उन्हें खूब फटकार लगाई. शनिवार को विकेंड वार में श्रीसंत सलमान के हत्थे चढ़ गए जहां सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई उस दौरान सलमान ने श्रीसंत से उनके इस बयान को लेकर कहा कि ‘यह बहुत भारी भरकम शब्द है, यह सीधा माता-पिता को जाता है’श्रीसंत की इस गलती के लिए उन्हें करना पड़ा मुँह काला :बिग बॉस 12

वहीं श्रीसंत ने घरवालो को अपनी बात की सफाई देते हुए कहते है ‘मैने बात खत्म कर दी माफी मांग ली फिर भी मुझपर सलाल उठाए जा रहे हैं’. इसके बाद श्रीसंत रोने लग जाते हैं. इसी के साथ घर के टास्क और कामों में अपनी खराब परफॉर्ममेंस के लिए श्रीसंत को अपना मुंह काला भी करवाना पड़ा. जी हाँ, उन्होंने अपनी खराब परफॉर्मंस की बात स्वीकार की जिसके बाद उन्हें तोप के सामने खड़ा किया गया, और उनके मुंह पर तोप चलाई गई जिससे उनका मुंह काला हो गया.श्रीसंत की इस गलती के लिए उन्हें करना पड़ा मुँह काला :बिग बॉस 12

आप सभी को हर सीजन की तरह इस बार भी प्रतिभागियों के लिए सुल्तानी अखाड़ा था जिसमें सबा और सोमी खान के विपरित दीपिका कक्कड़ और सृष्टि की जोड़ी बनी और इसमें जीत दीपिका और श्रृष्टि की हुई है और अब दोनों को यह पावर मिला है कि दोनों अगले कप्तान सिलेक्ट होने तक कोई काम नहीं करेंगी

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com