Tuesday , January 7 2025

श की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह पर चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग को झूठा शपथ पत्र देने का गंभीर आरोप लगा है

 देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह पर चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) को झूठा शपथ पत्र देने का गंभीर आरोप लगा है। इस बाबत सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता हरिंदर ढींगरा ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में राव नरबीर सिंह की विधानसभा सदस्यता ख़त्म करने की शिकायत की है। इतना ही नहीं, आरटीआइ कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मंत्री को कैबिनेट से बाहर करने की भी मांग की है।

आरटीआइ कार्यकर्ता हरिंदर ढींगरा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि कैबिनेट के सदस्य और लोक निर्माण विभाग संभाल रहे राव नरबीर सिंह ने ग़लत शैक्षणिक प्रमाण हासिल किया है, साथ ही चुनाव आयोग में भी झूठा शपथ पत्र दिया है। 

वहीं, आरटीआइ कार्यकर्ता की पत्रकार वार्ता में एमसीजी के एसडीओ प्रदीप कुमार भी पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि कमिश्नर यशपाल परमार के दफ्तर से निर्देश मिले हैं। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com