Saturday , January 4 2025

संतों पर लाठीचार्ज के लिए मैं दोषी नहीं: आजम खां

unnamed (6)वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और काबीना मंत्री मो.आजम खां रविवार की अपरान्ह पूरे लाव लश्कर के साथ केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ पहुंचे। यहां मठ के पीठाधीश्वर और द्यारिकाधीश पुरी के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की। इस दौरान काबीना मंत्री ने पिछले वर्ष सितंबर में गोदौलिया चैराहे पर अनशनरत संतो व बटुकों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर भी बातचीत की। आजम खां ने स्वामीश्री को इस दौरान कहा कि लाठीचार्ज कानून व्यवस्था के लिए बताया और अपना बचाव करते हुए लाठीचार्ज का मैं व्यक्तिगत रूप से दोषी नहीं हूं। एक हिन्दू भी कह दें कि उसे मुझसे तकलीफ हुई है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
विषय बदलते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मंत्री से सवाल किया कि व्यक्तिगत रूप से गंगा के लिये क्या करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि गंगा जीवन दायिनी है और उसे वही रूप देने का प्रयास किया जाएगा। मठ में क्या छोड़कर जाएंगे के सवाल पर कहा कि गरीबी।
इस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने कहा कि गरीबी धन से नहीं सद्विचारों की कमी से होती है। विचारों की गरीबी यहां छोड़कर जाएं और सद्गुणी बनें। इस दौरान महामण्डलेश्वर सन्तोष दास सतुआ बाबा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शकील अहमद बबलू, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचण्डी, रीबू श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे। मठ से काबीना मंत्री आजम खां के जाने के बाद मीडिया से रूबरू स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह मुलाकात हमारे उस जख्म पर कोई मरहम नहीं। जख्म तो भर रहा है और समय के मरहम से भर रहा है।
आजम खां ने कार्यकर्ता के साथ सेल्फी देने से किया इन्कार

सुबे के नगर विकास व संसदीय कार्य मंत्री आजम खां आज पूर्वान्ह मरुधर एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओ ने गगनभेदी नारेबाजी के बीच उनका जोरदार स्वागत किया। स्टेशन से श्री खां का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। सर्किट हाउस के कारीडोर में पहुंचते ही एक कार्यकर्ता ने उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जतायी। तो उन्होने इससे साफ इन्कार कर दिया। कहा कि सेल्फी बहुत बुरी है। मीडियो कर्मियो की ओर देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सेल्फी के कारण प्रतिदिन दो से तीन हजार लोग मर रहे है। हम देश के वजीरे आलम नरेंद्र मोदी से कहेंगे कि वह सेल्फी की अपनी अपील जल्दी से वापस ले लें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com