लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में एक विवाहिता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी हत्याकर शव को फ ंदे से लटकाया गया है।
पुलिस जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
काकोरी के सैथा गांव में रहने वाले अंगन लाल मौर्या ने बताया कि बेटी शालिनी (24) का विवाह चार वर्ष पूर्व काकोरी के बहरु गांव निवासी राधेश्याम के साथ हुआ था। राधेश्याम पीडब्ल्यूडी में संविदा पर नौकरी करता है।
अंगन का आरोप है कि शादी के बाद राधेश्याम और उसके ससुरालीजन शालिनी से दहेज की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर राधेश्याम अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करता था। शनिवार रात शालिनी का शव संदिग्ध हालात में घर में फंदे से लटकता मिला। अंगन को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे।
अंगन का आरोप है कि शालिनी की हत्याकर उसके शव को फंदे से लटकाया गया है। अंगन ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उसे धमकी देते थे। पुलिस का कहना है कि अंगन की तहरीर पर पति राधेश्याम, ससुर मेवालाल, सास सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal