लखनऊ। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘विश्ववार्ता’ की इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
लखनऊ में एक खबरिया चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड के कार्यकर्ताओं ने उनसे वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस संबंध में बुंदेलखंड से कार्यकर्ताओं ने एक प्रस्ताव भी पारित करके उन्के पास भेजा है।
उन्होंने कहा कि वह उस प्रस्ताव को सपा अध्यक्ष ‘नेताजी’ के पास भेजेंगे। यदि ‘नेताजी’ उनसे चुनाव लड़ने को कहते हैं तो वह बुंदेलखंड से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से कभी कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। अगर वह वहां से चुनाव लड़कर सरकार बनाते हैं, निश्चय ही वहां की जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
उल्लेखनीय है कि विश्ववार्ता ने शुक्रवार 16 दिसम्बर के अंक में खबर प्रकाशित किया था कि अखिलेश बुंदेलखंड से चुनाव लड़ेंगे। विश्ववार्ता को पुष्ट सूचना थी कि इस संबंध में बुंदेलखंड से ही उनके चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आएगा। आज मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि बुंदेलखंड से उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है।