इजराइल ने लेबनान के चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला की निंदा करने और उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. इजराइल ने यह मांग सीमा पार से खोदी गईं सुरंग पाए जाने के बाद की है.
परिषद ने एक हंगामेदार सत्र के बाद इजराइल के अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की, हालांकि कई सदस्यों ने इजराइल का पक्ष लेते हुए युद्ध खत्म करने के सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का हिज्बुल्ला द्वारा उल्लंघन किए जाने पर चिंता व्यक्त की.
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को सुरंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जो लेबनान की सेना के साथ साझा की गई. उन्होंने लेबनान की सेना पर हिज्बुल्ला को जानकारी पहुंचाने और उसको सुरंग छिपाने की इजाजत देने का आरोप लगाया.
डैनन ने कहा कि लेबनान की सेना के अधिकारी हिज्बुल्ला के लिए काम कर रहे हैं जबकि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन इस इलाके में अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहा है. वहीं, लेबनान के राजदूत अमाल मुदल्लाली ने कहा कि उनके देश ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वह संघर्षविराम समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है.