नई दिल्ली। हाफिज सईद को हिरासत में लिए जाने से भारत प्रभावित नहीं है और उसने कहा है कि सईद के आतंकवादी संगठन समेत आतंकवादी संगठनों के खिलाफ भरोसेमंद कार्रवाई से ही पाकिस्तान की गंभीरता साबित होगी क्योंकि 26 नवंबर के मुम्बई हमले के सूत्रधार के खिलाफ पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि हमने हाफिज सईद और चार अन्य को एहतियातन हिरासत में रखे जाने पर गौर किया है। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद और अन्य के खिलाफ के कल के आदेश जैसी कवायद पाकिस्तान पहले भी कर चुका है।
मुम्बई आतंकवादी हमले के सूत्रधार और सीमापार आतंकवाद में शामिल संगठनों पर सिर्फ भरोसेमंद कार्रवाई ही पाकिस्तान की गंभीरता का सबूत होगा। ट्रंप प्रशासन के दबाव बढ़ाने पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने कल रात सईद और चार अन्य को आतंकवाद निरोधी कानून के तहत हिरासत में डाल दिया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal