वॉशिंगटन। र्इरान ने मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का टैस्ट किया, जिसने लगभग 1000 किमी की दूरी तय की।
यह जानकारी मंगलवार को अमरीकी अधिकारियों ने दी। इधर, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मिसाइल टेस्ट पर चिंता जाहिर की है।
अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि यह टैस्ट यहां समनान के करीब से किया गया। अफसरों के मुताबिक, खोर्रामशहर मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल 600 मील जाने के पहले ही फट गई ईरान के डिफैंस मिनिस्टर ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहकन के मुताबिक, ईरान सितंबर में मिसाइल का प्रोडक्शन शुरू करेगा।
अमरीकी अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल का टैस्ट किया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने बताया कि ईरान द्वारा इस तरह का टैस्ट आखिरी बार जुलाई 2016 में किया गया था।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ईरान ने फिर बैलिस्टिक मिसाइल का टैस्ट किया है। यह साफ तौर पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन है।” नेतन्याहू ने कहा, “मेरी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ होने वाली मुलाकात के दौरान मैं ईरान पर प्रतिबंध के बारे में फिर से विचार करने की अपील करूंगा। ”ईरान की आक्रमकता का जवाब बिना प्रतिक्रिया दिए नहीं दिया जा सकता है।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal