रियाद। सऊदी अरब ने चेतावनी दी है कि अमरीका के 9/11 कानून के परिणाम ‘‘विध्वसंकारी’’होंगे। इसके बाद से लंबे समय से सहयोगी रहे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। दरअसल इस कानून के तहत हमले के पीड़ितों को सऊदी के खिलाफ मुकदमा करने की इजाजत होगी।
सऊदी विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने कल अमरीकी कांग्रेस से कहा है कि वह कानून के ‘‘विध्वंसक और खतरनाक परिणामों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए।’’सऊदी की आधिकारिक प्रेस एजेंसी ने एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि यह कानून‘‘चिंता का बड़ा कारण है।’’रियाद और वाशिंगटन के बीच संबंध दशकों पुराना है। इसमें सऊदी अमरीका को तेल देता है जबकि अमरीका बदले में उसे सुरक्षा मुहैया करवाता है। बता दें कि अमरीका में 11 सितंबर, 2001 को हमला करने वाले अल कायदा के 19 विमान अपहर्ताओं में से 15 सऊदी से हैं। उस हमले में 3,000 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि रियाद की आेर से हमलवारों से किसी भी तरह के संबंधों से इंकार किया जाता रहा है।
स