लखनऊ। विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर आज जारी घोषणा पत्र सिर्फ लालीपाॅप करार देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त किये गये वादों से मुकरने वाली यह पार्टी घोषणापत्र जारी करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि भाजपा का चुनाव घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है और लोकसभा चुनाव के कड़वे अनुभव के बाद अब कोई भी उसके वादों पर यकीन नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में झूठे वादों के बल पर सरकार बनाने वाली भाजपा ने पूरी तरह असंवेदनशीलता दिखाते हुए अपने कार्यकाल के तीन साल यूं ही गुजार दिये।
चौधरी ने कहा कि चुनाव का वक्त आते ही भाजपा एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए माहौल खराब करने की फिराक में है। इसके अलावा तीन तलाक जैसे मुद्दे, जो कि अदालत में लम्बित हैं, उन पर वादे करके भाजपा मुसलमानों को छलने की कोशिश कर रही है।