Monday , January 6 2025

सैयद मोदी बैडमिंटन: सेमीफाइनल में पहुंच सिंधू,श्रीकांत और दानी

नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त व रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत और हर्षिल दानी सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

सिंधू ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए हमवतन वैदेही चौधरी को केवल 26 मिनट में लगातार गेमों में 21-15, 21-11 से हराया। 

सिंधू का सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की फित्रियानी से मुकाबला होगा जिन्होंने भारत की रितुपर्णा दास को 58 मिनट में 21-17,13-21, 23-21 से पराजित कर दिया।     

वहीं,श्रीकांत ने सातवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के जुलकिम्ली जुलफादली को 43 मिनट में 21-12, 21-17 से हराया। श्रीकांत के सामने सेमीफाइनल में हमवतन बी साई प्रणीत की चुनौती होगी। नौवीं सीड प्रणीत ने 11 वीं वरीय सौरभ वर्मा को 56 मिनट के संघर्ष में 21-19, 12-21,21-10 से हराया।
हर्षिल दानी ने 12वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एमिल होस्ट को 21-16 17-21 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दानी ने इससे पहले छठी सीड एच एस प्रणय को हराया था और अब उन्होंने 12वीं सीड होस्ट का 49 मिनट में शिकार किया।

दानी सेमीफाइनल में 8वीं सीड समीर वर्मा से भिड़ेंगे जिन्होंने एक बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी सीड डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन विटिनगुस को 36 मिनट में लगातार गेमों में 21-15,21-13 से हराया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com