लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने विद्रोही प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में आध दर्जन से अधिक नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
सपा प्रवक्ता के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से अनुशासनहीनता तथा पार्टी के निर्देशों के विपरीत विधानसभा चुनाव में विद्रोही प्रत्याशियों तथा अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है।
पार्टी ने ऐसे सभी लोगों को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में विद्रोही प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में बने रहने के आरोप में मऊ के विधानसभा क्षेत्र घोसी के विजय यादव तथा संजय यादव, विधानसभा क्षेत्र देवरिया सदर से विजय प्रताप यादव एवं विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज कुशीनगर से डा. पी.के. राय को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
इसी तरह समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामपुर कारखाना, देवरिया दया शंकर यादव, जिला सचिव, अवधेश राम जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अरविंद सिंह पटेल तथा केन यूनियन के पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र राय कुशीनगर को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।