Thursday , January 9 2025

पाक की सरज़मी में घुसकर लिया उरी हमले का इंतकाम, सरहद पर बढ़ी चौकसी

kashmir-1463989287नई दिल्ली। भारतीय सैनिकों ने जम्मू के उरी में हुए आतंकी हमलों में जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान से ले लिया है।  भारत के जवानों ने पाक सीमा में घुसकर आतंकियों को लतार – लतार  के ढेर किया। इसके साथ ही बिना खरोंच वापसी की है। डी जी एम ओ और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि भारतीय फौज ने बुधवार देर रात नियंत्रण रेखा को पार करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया।

पाक की सरज़मी पर दिखाया हिन्दुस्तानी बल –

– डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं।  जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में अपने सबसे बेहतरीन कमांडो भेजे।

– भारतीय सेना के कमांडोज ने आतंकवादियों के 7 लॉन्च पैड को अपना निशाना बनाया। इसमें 38 आतंकवादी मारे गए। भारत की ओर से हमला होने के बाद कई पाकिस्तानी सैनिक लॉन्च पैड की सुरक्षा में जुट गए थे।

– रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और डीजीएमओ ने पूरी रात सर्जिकल ऑपरेशन को मॉनीटर किया।

– सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की भी मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना किसी खरोंच के वापस लौटे हैं।

सिद्धार्थनगर की बढ़ी चौकसी –

– भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत -नेपाल की सीमा पर भी कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है।

– नेपाल की सीमा से सटा होने के वजह से सिद्धार्थनगर जनपद हमेशा एलर्ट पर रहता है। जनपद के बढ़नी, कोटिया, खुनुवां, अलिगढ़वा, ककरहवा, ठोठरी सीमा पर एस एस बी के जवानों ने अपनी चेकिंग अभियान जारी कर हर आने जाने वाले पर नजर रख रहे है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com