Friday , January 3 2025

सावन के बुधवार को बुद्धेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

लखनऊ। हर साल की तरह इस बार भी सावन माह के प्रत्येक बुधवार को राजधानी के बुद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में लगने वाले सावन मेले में जमकर जनसैलाब उमड़ा। सुबह से ही यहां बुद्धेश्वर बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारे देखने को मिली। हाथ में सजी पूजा की थालों में पूजन सामग्री के साथ भक्तागणों के जयघोष पूरे मंदिर परिसर में बाबा की भक्ति का रस घोल रहे थें। सारा वातावरण भक्तिरस से सराबोर रहा। भक्तों ने दूध व जल से बाबा का जलाभिषेक भी किया। वहीं इस अवसर पर लगने वाले सावन मेले में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की काफी भीड़ रही। जगह-जगह लगी तमाम दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। बच्चों ने झूले आदि का भी लुफ्त उठाया। वहीं यहां चल रहे भण्डारें में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य समझा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com