लखनऊ। सावन का पहला दिन बुधवार और बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भोर से लेकर देर रात तक भक्त यहां पूजन आरती को जुटेंगे। मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को दर्शन करने जाने वाले भक्त बुधवार रात 11 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। उसके बाद आरती के बाद से कपाट बंद हो जायेंगे। बुधवार को लगने वाले नामी मेले से ठीक एक दिन पहले यहां मंगलवार देर शाम तक तैयारियां होती रहीं। इस बार बदली व्यवस्था के तहत मेला सीता कुंड के आसपास लगेगा। मंगलवार देर रात करीब दो बजे के बाद कपाट भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिये गये। बुद्धेवर मंदिर प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि तड़के 3:30 बजे केबाद से यहां मंदिर परिसर में बाबा के दर्शनों केबाद आरती होगी। दोपहर 12 बजे महाभोग लगेगा। देर रात 11:33 बजे आरती के बाद कपाट विश्राम केलिये बंद होंगे। बुधवार को दर्शनों की विशेष मान्यता केचलते यहां आसपास केइलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज से आकर यहां जुटेंगे। इसके अलावा मुख्य शिवालय में दर्शन-पूजन के अलावा भक्तों का तांता यहां सीता कुंड में भी पूजन के लिये जुटेगा, जिसकी तैयारियां होती रहीं। पदाधिकारियों के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि सावन का पहला दिन और पहला बुधवार होने केचलते दो लाख से ज्यादा की संख्या में भक्त आ सकते हैं। मेले-पूजन केदौरान जाने वाले भारी ट्रैफिक को भी डायवर्जन किया जायेगा। हर बुधवार यहां मेला लगेगा। बदले इंतजामों केतहत इस बार समिति मेला कुंड की ओर लगा रही है। जिसके चलते रात तक तक दुकानों को व्यवस्थित किये जाने केअलावा झूलों को भी लगाया जाता रहा।