सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा ग्रांट में रविवार को पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याए सुनी गई जिसमे कुछ लोगों द्वारा दीवान पर पैसे मांगने की भी शिकायत की ।चौपाल को संबोधित करते हुए पुलिस अधिक्षक ने कहा की लोग आपस में ऐसा सौहार्द बनाये जिससे थाने तक जाने की नौबत ही न आये पुलिस आप के हित में सदैव तत्पर रहती है। आप सब कभी भी 100 न0 डायल करोगे पुलिस तुरंत पहुंचेगी और आप के समस्या का समाधान करेगी। इस दौरान सी ओ सदर अकमल खान, थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र आदि सहित तमाम गाँव के लोग मौजूद रहे ।इसी क्रम में मोहना थाना क्षेत्र के ककरहवा और बर्डपुर में भी चौपाल लगाया गया जिस दैरान एस आई हरिश्चंद्र भारती ,एस आई राजेश कुमार ,प्रधान पति ऒम प्रकाश यादव, वेद प्रकाश यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।