जामताड़ा। सीएनटी और एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ हुआ तो खूनखराबा होगा। राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। उल्टे एक्ट में संशोधन करके गरीबों की जमीन छीनना चाहती है। बुधवार को यह बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहीं। वह जिला मुख्यालय स्थित न्यू परिसदन भवन में झायुमो की जिला कमिटी के गठन को लेकर अपने पुत्र वसंत सोरेन के साथ वहां आये थे। गौरतलब है कि झामुमो सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी अक्सर बयान देते हैं कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।