Sunday , January 5 2025

सीएम करेगे केजीएमयू के डा. सूर्यकांत को विज्ञान गौरव सम्मान से सम्मानित

unnamed (18)लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकांत को वर्ष 2013-2014 के लिए विज्ञान गौरव सम्मान के लिए चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव डा. सूर्यकांत को 23 जुलाई को कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान करेंगे। इसकी घोषणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। डा. सूर्यकांत द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साइंटिफिक जर्नल्स में अब तक 411 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा 37 से अधिक शोध परियोजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया गया है। इन्होंने 71 शोध छात्रों को पीएचडी, एमडी,एमएस, डीएनबी,एमडीएस एवं एमफिल भी कराया है। 13 साइंटिफिक सोसाइटीज के सदस्य भी हैं। इसके अलावा इन्हें अनेकों बार सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। डा. सूर्यकांत ने रेस्पिरेट्री मेडिसिन में लगभग दो शतकों से शोध कार्य करते आ रहे हैं। इन्होंने मल्टी ड्रग रिजिस्टेन्ट,एक्टेन्सिव ड्रग रिजिस्टेन्ट,टोटल ड्रग रिजिस्टेन्ट, एचआईवी एवं टीबी, ब्रौंकियल अस्थमा एवं क्रोनिक आॅॅॅॅॅॅबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी, लंग कैंसर, कनेक्टिव टिश्यू डिस्आॅडर, स्लीप एप्नोया, एनवायरोमेंटल लंग बीमारी, धूम्रपान एवं रेस्पिरेटरी डिस्आॅडर तथा रेयर लंग की बीमारियों पर अत्यंत रूचि से कार्य किया है।

डा. मयंक को मिला युवा वैज्ञानिक सम्मान-
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के दंत संकाय में प्रोस्टोडेन्टिक्स विभाग के प्रवक्ता डा. मयंक सिंह को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2013-2014 के लिए युवा वैज्ञानिक सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान ओरल कैंसर के क्षेत्र में विशेष शोध कार्य के लिए दिया जा रहा है। डा. मयंक ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अब तक हमारे 08 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com